मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 09 जून 2023
मुख्य समाचार:

जांजगीर चांपा  : मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से 10 हितग्राहियों को 13 लाख 95 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

       जांजगीर-चांपा,  07 फरवरी

वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 10 हितग्राहियों को 13 लाख 95 हजार रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से ग्राम पोड़ीशंकर के श्री शंकर लाल कहरा को पुत्री के उपचार हेतु 2 लाख रूपये, ग्राम केरा रोड शिवरीनारायण के श्री मंगलदीन प्रजापति को पुत्र के शिक्षा हेतु 4 लाख रूपये, ग्राम करनौद के श्रीमती गोदावरी बाई यादव को पति के उपचार हेतु 1 लाख रूपये, ग्राम मिसदा के श्री रविशंकर साहू को आर्थिक सहायता हेतु 3 लाख रूपये, ग्राम मोगहापारा शिवरीनारायण के कुमारी अंजली कर्ष को आर्थिक सहायता हेतु 1 लाख रूपये, ग्राम बन्सुला के श्री कपील प्रसाद चन्द्रा को पुत्री के उच्च शिक्षा हेतु 2 लाख रूपये, ग्राम अमरताल के श्री सियाराम जांगडे़ को उपचार हेतु 50 हजार रूपये, श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन, वाणिज्य कर ने अपने स्वेच्छानुदान मद से मस्जिद गली बगीचा पारा वार्ड 05 नैला के श्री तौसिफ अली को शिक्षा हेतु 15 हजार रूपये, ग्राम जांजगीर-चांपा के शोभना ज्योतिराम को चिकित्सा हेतु 15 हजार रूपये, ग्राम पकरिया के श्री युग सिंगसार्वा को चिकित्सा हेतु 15 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
स/ क्र