- 07 फरवरी 2023
गरियाबंद 07 फरवरी 2023
पूर्ववर्ती भूमि विकास बैंक से कृषकों द्वारा लिए गये ऋण तिगुना से भी अधिक हो जाने के कारण कृषक उक्त ऋण अदा कर पाने में सक्षम नहीं थे तथा कालातीत हो जाने के कारण समितियों से खाद बीज नगद ऋण नहीं ले पा रहे थे जिसके कारण खेती में पैदावार पर भी असर पड रहा था साथ ही अधिक ऋण राशि की कटौती के भय से समर्थन मूल्य का लाभ नहीं ले पा रहे थे। ऐसे कृषकों के लिए अल्पकालीन ऋण की व्यवस्था की गई है।
कृषकों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा द्वारा कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ को पत्राचार कर एकमुश्त समझौता लागू करने हेतु पत्र मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किये जाने पर किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एकमुश्त समझौता योजना को अमल में लाने हेतु निर्देश दिये गये थे। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं अन्य बैंकों के प्रस्ताव पर विचार पश्चात पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों द्वारा कृषकों को वितरित ऋणों की वसूली के लिए एकमुश्त समझौता योजना 2023 लागू किया गया है। तथा योजना के परावर्तन अवधि 31 मार्च 2024 तक होगी अगर ऋणी सदस्यों द्वारा इस अवसर का लाभ नहीं उठाया जाता है तो छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 अथवा अन्य सुसंगत कानूनी प्रक्रिया (जो भी लागू हो) के अंतर्गत वसूली की कार्यवाही जारी रहेगी ।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.पी.चन्द्रकार तथा गरियाबंद जिले के नोडल अधिकारी प्रहलाद पुरी गोस्वामी ने कालातीत ऋणी सदस्यों से अनुरोध किये है कि अपने संबंधित समिति/शाखा में उपस्थित होकर एकमुश्त समझौता हेतु आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठावें तथा समिति का सदस्य बनकर कृषि कार्य हेतु शून्य प्रतिशत में अल्पकालीन ऋण प्राप्त कर अपने आर्थिक स्थिति को सुद्वढ़ बनायें।
क्रमांक- 1019/सोरी