- 07 फरवरी 2023
कवर्धा, 07 फरवरी 2023
छत्तीगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंध एजेंसी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0 के लिए जिले में 02 नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बोड़ला में 9 और विकासखंड पंडरिया में 11 माइक्रोवाटरशेड है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले के डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0 परियोजनाओं में पिरयोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव के लिए 01 पद राशि 5 हजार रूपए एक मुश्त मासिक मानेदय में संविदा नियुक्ति स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव के लिए बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 24 फरवरी तक कार्यालीन समयावधि में आवेदन आमंत्रित की गई है। विस्तृत जानकारी कार्यालीन समय में कार्यालय से एवं जिले के वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। अंतिम तिथि, सीधे एवं समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
समाचार क्रमांक-162/गुलाब डड़सेना