जांजगीर-चांपा 08 फरवरी 2023
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला के समस्त ब्लाकों में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, यू.डी.आई.डी. पंजीयन, पेंशन साथ ही दिव्यांगजनों के मतदाता परिचय पत्र बनाये जाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष श्री मनीष सिंह चंदेल, सभापति श्री रमेश खरे, श्री दीनदयाल साहू जनपद पंचायत पामगढ़ साथ ही जिला पंचायत समाज कल्याण स्थाई समिति के सभापति श्री धरमलाल भारद्वाज, सरपंच पामगढ़ श्री तेरसराम यादव तथा जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ श्री आर.के. तम्बोली, तहसीलदार श्री अश्विनी चंद्रा, उप संचालक श्री टी.पी. भावे, समाज शिक्षा संगठक श्री पी.एस. पटेल के उपस्थिति में किया गया।
शिविर में जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड के समस्त डॉक्टर्स श्री संदीप साहू ई.एन.टी. विशेषज्ञ, श्री प्रफुल्ल चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ, श्री हरीश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. निकिता खेस नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनके सहायकों की उपस्थिति में सद्भावना भवन पामगढ़ में सम्पादित किया गया। शिविर का सम्पादन 109 अस्थि बाधित, 32 मुक बधिर, 29 दृष्टि बाधित, 17 बौद्धिक मंद, 19 बहु दिव्यांग तथा 47 अन्य श्रेणी अंतर्गत के कुल 253 दिव्यांगजनों का परीक्षण प्रमाणीकरण, यू.डी.आई.डी. पंजीयन का कार्य संपादित किया गया। कलेक्टर के मार्गदर्शन से दिव्यांगजनों को उनके निवास के समीप स्थान पर मेडिकल बोर्ड एवं अन्य पंजीयन कार्य की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया था। जिसकी सराहना दिव्यांगजनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया और काफी संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जनपद क्षेत्र के समस्त सचिव, सरपंच, बी.एल.ओ., अधीक्षक दृष्टि एवं श्रवण विद्यालय पामगढ़, अधीक्षक श्रीमती सुमन शर्मा शा.बहु दिव्यांग विद्यालय जांजगीर एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
स/ क्र