मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

राजनांदगांव : ओपीएस एवं एनपीएस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

ओपीएस एवं एनपीएस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

राजनांदगांव 09 फरवरी 2023।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिला कोषालय राजनांदगांव द्वारा ओपीएस एवं एनपीएस योजना के चयन के संबंध में वित्त निर्देशों के प्रावधानों का निर्धारित समय-सीमा में क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन दुर्ग डॉ. दिवाकर सिंह राठौर ने बताया कि डीडीओ द्वारा की जाने वाली चरणबद्ध कार्रवाई 24 फरवरी 2023 तक पूर्ण करना अनिवार्य है। जिसके लिए आवश्यक स्टाम्प व एडेसिव मुद्रांकों की व्यवस्था करने के लिए जिला कोषालय एवं उपकोषालयों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में उपस्थित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के ओपीएस व एनपीएस के प्रावधानों के संबंध में शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला के आयोजन के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियों ने कलेक्टर श्री डोमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में राजनांदगांव, मोहला- मानपुर-अम्बागढ़ चौकी तथा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक 40- उषा किरण ----------------