- 09 फरवरी 2023
नारायणपुर, 09 फरवरी 2023
कार्यालय खाद्य शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार शासन के निर्देशानुसार फोर्टिॅफाईड चावल का वितरण के लिए जारी कार्ययोजना निर्देश में तृतीय चरण अपै्रल 2023 राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डो पर फोर्टिॅफाईड चावल का वितरण प्रारंभ किया जाना है अतः छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोशण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन राशन कार्ड धारियों (एपीएल राशन कार्ड को छोड़कर) माह अपैल 2023 से फोर्टिॅफाईड चावल का वितरण प्रारंभ किया जायेगा।
एस.शुक्ल/रंजीत/149