मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

बालोद  : कलेक्टर ने ग्राम बोरिदकला में एलोवेरा प्लांट का किया अवलोकन

बालोद 09 फरवरी 2023

कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार 08 फरवरी को जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोरिदकला में एलोवेरा प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने एलोवेरा पौधों के रोपण, उत्पादन एवं प्रसंस्करण आदि के संबंध में विस्तार से जनपद पंचायत गुरूर के सीईओ से जानकारी प्राप्त की। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया की ग्राम बोरिदकला के शासकीय भूमि के 1.5 एकड़ में लगभग एलोवेरा के 16000 पौधे लगाए गए हैं। जिसका उपयोग ग्रामीण औद्योगिक पार्क भोथली में प्रसंस्करण हेतु काॅस्मेटिक प्रोडक्ट एवं जूस बनाने में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार एलोवेरा उत्पादन हेतु भविष्य की कार्ययोजना में शामिल गुरूर विकासखण्ड के शासकीय भूमि, गौठान भूमि, पूर्व में स्वीकृत एवं पूर्ण वृक्षारोपण विकासखण्ड गुरूर के शासकीय भूमि में जहां पानी एवं फेंसिग सुविधा है ऐसे 31 ग्राम पंचायतों के 29 एकड़ भूमि पर 01 लाख एलोवेरा के पौधे का रोपण किए गए हैं जो तीन माह उपरान्त एलोवेरा उत्पादन उद्यम हेतु स्थानीय स्तर पर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. श्री गंगाधर वाहिले, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र पडौती, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/1024/नेताम