मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : सभी स्कूल बसों के भौतिक निरीक्षण के लिए शिविर का आयोजन 12 फरवरी को

महासमुंद 9 फरवरी 2023

जिला परिवहन अधिकारी ने सरायपाली, बसना, पिथौरा एवं सांकरा के स्कूल एवं महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि 12 फरवरी को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक, जनपद पंचायत कार्यालय सरायपाली के सामने महल-ग्राउंड में स्कूलों में संचालित हो रहे समस्त स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण के लिए शिविर आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिविर में निर्धारित समय एवं तिथि में सम्बन्धित संस्थानों में संचालित हो रहे समस्त स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण के लिए वाहन एवं वाहन चालक / परिचालक से संबंधित समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

क्रमांक/30/873