- 10 फरवरी 2023
मुंगेली 10 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में मछली पालन विभाग द्वारा संचालित मत्स्य पालन प्रसार योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के अंतर्गत गौठान में कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं तालाब पट्टाधारक हितग्राहियों को मछली एवं झींगा बीज प्रदान किया। कलेक्टर ने कहा कि इससे जिले में मछलीपालन को बढ़ावा मिलेगा और हितग्राहियों के आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी। मछली पालन विभाग के सहायक संचालक सीमा चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राम पीथमपुर के गौठान में कार्यरत गुरूकृपा महिला स्व सहायता समूह और तालाब पट्टाधारक 30 हितग्राहियों को मछली बीज एवं झींगा बीज वितरण किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री डी. एस. राजूपत उपस्थित थे।
क्रमांक //चंद्राकर //