मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली  : नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को

मुंगेली 10 फरवरी 2023

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा इस वर्ष का पहला नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में 10.30 बजे किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से जिला न्यायालय मुंगेली में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एन.आई.ए. के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण, धारा 125 दं.प्र.सं. तथा मेट्रोमोनियल डिस्यूट अलावा जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक चालन, भाडा नियंत्रण, आबकारी संबंधित प्रकरण एवं बैंक, विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव श्री मयंक सोनी ने बताया कि मुंगेली न्यायालय के लिए 04 खण्डपीठ एवं 01 खण्डपीठ व्यवहार न्यायालय लोरमी के लिये गठित किया गया है। तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु मुंगेली, लोरमी, पथरिया व जरहागांव के लिए कुल 08 खंडपीठों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को लोक अदालत में होने वाले फायदे के संबंध में जानकारी दी जाएगी तथा इस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किया जायेगा।
क्रमांक //चंद्राकर