मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली  : मिलेट मिशन हेतु जागरूकता लाने एक दिवसीय कार्यशाला 16 फरवरी को 

मुंगेली 10 फरवरी 2023

कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज मिलेट मिशन हेतु जागरूकता लाने के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि मिलेट मिशन योजनांतर्गत मिलेट्स कोटो, कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा के पोषक गुणों एवं खाद्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आमजनों में जागरूकता लाने व दैनिक आहार में शामिल करने एवं उत्पादन, उत्पादकता विपणन को प्रोत्साहित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 मनाया जा रहा है। जिसके तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 
क्रमांक //चंद्राकर