- 10 फरवरी 2023
मुंगेली 10 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज मिलेट मिशन हेतु जागरूकता लाने के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि मिलेट मिशन योजनांतर्गत मिलेट्स कोटो, कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा के पोषक गुणों एवं खाद्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आमजनों में जागरूकता लाने व दैनिक आहार में शामिल करने एवं उत्पादन, उत्पादकता विपणन को प्रोत्साहित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 मनाया जा रहा है। जिसके तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
क्रमांक //चंद्राकर