मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : ग्राम धरमपुरा में आयोजित सूचना शिविर में दिखी शासन की योजनाओं की झलक

विभिन्न विभागों एवं कला-जत्था के माध्यम से ग्रामीणों को दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी
500 से अधिक लोगों ने पहुंचकर उठाया सूचना शिविर का लाभ

मुंगेली 10 फरवरी 2023

राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा मुंगेली विकासखंड के ग्राम धरमपुरा में विकासखंड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने 500 से अधिक ग्रामीणजन पहुंचे। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों एवं कला जत्था के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया गया।
        छायाचित्र का अवलोकन करने पहुंचे ग्राम के राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सतीश यादव ने राज्य सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि शासन ने गांव-गांव में युवा क्लब का गठन कर हमें एक मंच प्रदान किया है, जिसके जरिये हमें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्राप्त हुआ है। नकुल घृतलहरे ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें 40 हजार की बोनस राशि मिलती है, जिससे उन्हें कृषि कार्य करने में आसानी हो रही है। इसी तरह परसोत्तम पात्रे ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर मजदूर न्याय योजना का फायदा मिलने की जानकारी दी और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्रीमती शारदा देवी, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती प्रीति पवार, कृषि विभाग से बी. पी. परिहार, उद्यान विभाग से बी. पी. सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक //चंद्राकर