- 10 फरवरी 2023
मुंगेली 10 फरवरी 2023
जिले में गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत ने आज जनपद पंचायत के सभा कक्ष में गौठान के नोडल अधिकारी एवं पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने गोबर खरीदी, कन्वर्जेंस, आजीविका गतिविधियों, डेल्टा रैंकिंग, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, पेंशन, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, गौठान निर्माण कार्य, जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक //चंद्राकर//