- 10 फरवरी 2023
मुंगेली 10 फरवरी 2023
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मुंगेली व पथरिया और महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय पदों पर संविदा भर्ती हेतु 06 फरवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा-आपत्ति के उपरान्त पात्र-अपात्र की अंतिम सूची जारी किया है। जिसे जिले के वेबसाईट mungeli.gov.in में देख सकते हैं।
क्रमांक//चंद्राकर