- 10 फरवरी 2023
अवैध रूप से संचालित तीन क्लिनिकों को किया गया सील
मुंगेली 10 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल 09 फरवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी मुंगेली द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद के बुधवारी बाजार के श्री सत्तू सोनकर, खड़खड़िया नाला रायपुर रोड के श्री राजेश यादव और ग्राम शीतलदाह के श्री अमरदास नवरंग के क्लिनिक पर छापामार कार्यवाही की गई और अवैध रूप से संचालित करते पाए जाने पर तीनों क्लिनिकों को सील किया गया।
क्रमांक//चंद्राकर