मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 30 मई 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : आमाडीही में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस एवं चना फसल के प्रदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न, राष्ट्रीय स्तर की मॉनिटरिंग टीम ने की सराहना

    कोण्डागांव, 10 फरवरी 2023

जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत आमाडीही में आदिवासी उपयोजना के अन्तर्गत अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की चना फसल की समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के लिए एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर की मुख्य अन्वेषक एवं प्रमूख प्रजनक वैज्ञानिक डॉ0 रितु सक्सेना एवं मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव एवं जिले के कृषि एवं संबंधित विभागों के समन्वय से किया गया ।
    आदिवासी उपयोजना के अन्तर्गत अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की चना फसल को बड़ेराजपुर ब्लॉक के आमाडीही एवं माकड़ी ब्लॉक के सोडसिवनी के किसानों को प्रशिक्षण उपरांत बीज वितरण करके कृषकों के खेतों पर चना फसल के उन्नत बीज, बीजोपचार व उन्नत तकनीक से लगाकर समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन किया गया है ।
    इस एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बडेराजपुर की जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती श्यामा साहू एवं आमडीही ग्राम सरपंच श्रीमती सुशीला नेताम एवं अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में मुख्य अन्वेषक डॉ0 रितु सक्सेना ने अक्रिप चना परियोजना की विस्तृत जानकारी दी । वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव डॉ. बीरबल साहू  के द्वारा किसानों को चना फसल उत्पादन तकनीक के बारे में भी बताया  गया। इसी तारतम्य में मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू ने किसानों की जागरूकता के लिए सरकार की योजनाओं को कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारीयों के द्वारा किसानों को जानकारी देने के बारे में कहा । 
    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर से अक्रिप चना की प्रमुख वैज्ञानिक एवं मुख्य अन्वेषक डॉ0 रितु सक्सेना के नेतृत्व में अक्रिप चना की राष्ट्रीय स्तर की मॉनिटरिंग टीम के कृषि वैज्ञानिकों के भ्रमण दल में राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान जयपुर से टीम लीडर डॉ0 एलडी शर्मा एवं सदस्यगणों में डॉ0 एसके जैन, डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. आरएस शर्मा और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय राँची से डॉ. कमलेश्वर कुमार के द्वारा आमडीही में आयोजित प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस में चना फसल के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान एवं किसानों से परिचर्चा में सवाल-जवाब के द्वारा समसामयिक कृषि का समाधान किया गया । अक्रिप चना की मॉनिटरिंग टीम के सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में इस तरह से आयोजित कार्यक्रम एवं चना फसल प्रदर्शन में किसानों की सहभागिता, रूचि व उत्साह को देखकर अक्रिप चना एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के कार्यों की प्रशंसा की।
इस कार्य्रक्रम में विभिन्न केन्द्रों एवं विभागों से अतिथियों में से डॉ0 देव पटेल, डॉ. सुरेश मरकाम, श्री सीएस कश्यप, इंजीनियर हरी देवांगन, श्री योगेश देवांगन श्री सोहनलाल नाग ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया ।
    कार्यक्रम का संचालन विषयवस्तु विशेष कृषि वि।ज्ञान केन्द्र कोण्डागांव श्री ओमप्रकाश,  के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में अन्य अधिकारीयों कर्मचारियों में डॉ. बिंदिया पैंकरा, डॉ. अजय तिवारी, श्री जीआर देवांगन, श्री राजेन्द्र नेताम, श्री टिकेश्वर नाग, श्री प्रभात मंडल, श्री संतोष कुमार नेता, श्री जगदीश नाग, श्री संतोष नेताम एवं अन्य साथी किसानों मित्रों की अहम एवं सक्रिय भूमिका रही । इस कार्यक्रम में आमाडीही एवं सोडसिवनी से 180 कृषकों की उपस्थिति रही, जिन्हें कृषि कार्यों हेतु 50 नग स्प्रेयर मशीन एवं 100 नग हंसिया का वितरण  किया गया । सभी किसानों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं आगुन्तुको से पुनः इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने हेतु आग्रह भी किया।
क्रमांक-118/कमल