मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : जिले के स्कूलों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ नारायणपुर का किया शैक्षणिक भ्रमण

    कोण्डागांव, 10 फरवरी 2023

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक सहित रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयनित रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ नारायणपुर का शैक्षणिक भ्रमण में जिले के विशेष आवश्यकता वाले स्कूली बच्चों ने रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ का अवलोकन करने सहित गुणात्मक शिक्षा की सुलभता और समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों को देखा।  इस शैक्षणिक भ्रमण में जिले के सभी विकासखण्डों के 30 दिव्यांग बच्चों सहित बीआरपी, विशेष अनुदेशक एवं शिक्षकों के साथ ही बच्चों के 5 अभिभावक भी सम्मिलित हुए। उक्त स्कूली बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण बस को विधायक प्रतिनिधी श्री बुधराम नेताम और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल और जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री महेन्द्र पांडे के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा कंवलसाय मरकाम एवं एपीसी एसआर मरावी द्वारा उक्त स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करवाकर सकुशल लाया गया। 

क्रमांक-119/कमल