व्यवस्थापन पट्टे हेतु प्रकरणों की जांच कर प्रक्रिया पूर्ण करने दिये निर्देश
कोण्डागांव, 10 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नजूल भूमि/शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व्यवस्थापन पट्टा प्रदाय करने के लिए स्थल निरीक्षण करने सहित प्रकरणों की जांच की। इस दौरान उन्होने बाजारपारा, विकासनगर, तहसीलपारा, सरगीपालपारा एवं डीएनके कालोनी में नजूल भूमि पर व्यवस्थापन पट्टे प्रदाय हेतु मौका मुआयना किया। वहीं संबंधित भूमि का मौका सत्यापन करने सहित 10 प्रकरणों से संबंधित आवेदन पत्रों का पुनः परीक्षण कर प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अमित गुप्ता ने अवगत कराया कि नजूल भूमि/शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के व्यवस्थापन पट्टा प्रदाय हेतु शासन द्वारा जारी कलेक्टर गाईडलाईन के अनुसार 152 प्रतिशत की दर से राशि जमा कराया जाकर उक्त प्रकरणों में संबंधित हितग्राहियों को व्यवस्थापन पट्टा प्रदाय किया जायेगा। इस दौरान रीडर बसंत देवांगन सहित राजस्व विभाग एवं नगरपालिका परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
क्रमांक-120/कमल