मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 28 मई 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : जिले के किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने सहकारी बैंकों में बढ़ायी गयी नकदी सीमा

अब किसानों को धान विक्रय एवं फसल ऋण की राशि निकालने में हो रही है सहूलियत
कोण्डागांव, 10 फरवरी 2023

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले के किसानों को धान विक्रय की राशि भुगतान सहित किसान क्रेडिट कार्ड की राशि आहरण करने की दिशा में संवेदनशील पहल करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं में प्रतिदिन के लिए नगदी सीमा वृद्धि करने सहित पर्याप्त राशि की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रधान कार्यालय जगदलपुर के द्वारा जिले में संचालित जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में हर दिन हेतु नकदी सीमा बढ़ायी गयी है तथा पर्याप्त राशि सुलभ कराया गया है। जिसके तहत सहकारी बैंक शाखा कोण्डागांव में पूर्व की नगदी सीमा 50 लाख रूपए को वृद्धि कर 60 लाख रूपए, माकड़ी शाखा की पूर्व निर्धारित नकदी सीमा 25 लाख रूपए को वृद्धि कर 40 लाख रूपए, विश्रामपुरी शाखा की पूर्व निर्धारित नकदी सीमा 30 लाख रूपए को वृद्धि कर 50 लाख रूपए, भानपुरी शाखा की पूर्व निर्धारित नकदी सीमा 30 लाख रूपए को वृद्धि कर 40 लाख रूपए तथा फरसगांव शाखा की पूर्व निर्धारित नकदी सीमा 35 लाख रूपए को वृद्धि कर 50 लाख रूपए कर दिया गया है। जिससे अब किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की राशि आहरण करने सहित किसान क्रेडिट कार्ड की राशि निकालने में सहूलियत हो रही है। इस बारे में सहकारी बैंक फरसगांव से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 54 हजार रूपए राशि आहरण करने वाले बड़ेडोंगर निवासी कृषक लतीफ राम माली ने बताया कि शुक्रवार को उन्होने सहकारी बैंक से 54 हजार रूपए का भुगतान प्राप्त किया। जिससे अब खरीफ में मक्का एवं गेंहू की खेती-किसानी के लिए मदद मिलेगी। वहीं देवडोंगर निवासी किसान गुदाराम नेताम बताया कि समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की 49 हजार रूपए का भुगतान सहकारी बैंक से प्राप्त किया वर्तमान में करीब 3 एकड़ में मक्का की खेती सहित एक एकड़ रकबा में साग-सब्जी का पैदावार लिये हंै। बैंक से समुचित राशि उपलब्ध होने पर अब उक्त खेती के लिए खाद एवं मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा होगी। इसी तरह नाथूराम एवं घसियाराम मरकाम ने भी सहकारी बैंक से पर्याप्त राशि का भुगतान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहकारी बैंक में हर दिन के लिए नगदी सीमा में वृद्धि को किसानों और ग्रामीणों के लिए बेहतर पहल निरूपित किया। उक्त संबंध में सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री केएल उईके ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को सीधे बैंक खाते से भुगतान करने के साथ ही रबी फसल के लिए फसल ऋण प्राप्त करने वाले किसानों की सुविधा को मददेनजर रखते हुए सहकारी बैंक की शाखाओं में प्रतिदिन के लिए नगदी सीमा में वृद्धि के साथ ही पर्याप्त राशि की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। जिससे अब किसानों और ग्रामीणों को सहकारी बैंक की शाखाओं से राशि आहरण करने के लिए काफी सुविधा मिल रही है।
 
क्रमांक-121/कमल