- 10 फरवरी 2023
जांजगीर-चांपा 10 फरवरी 2023
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 16 अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियक्त किया गया है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैन पावर मैनेजमेंट, स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ ज्योति पटेल को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एमएमसी, लॉ एण्ड ऑडर व्ही एम एण्ड सेक्यूरटी प्लान, एमसीसी के लिए अपर कलेक्टर श्री एस.पी.वैद्य, मीडिया के लिए सहायक संचालक जनसंर्क श्री जरीफ खान, ट्रेनिंग मैनेजमेंट के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.आर सोम, मटेरियल मैनेजमेंट के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डुलाल जगत, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए परिवहन अधिकारी श्री आनंद शर्मा, कम्प्यूटरीकृत, साइबर सेक्यूरटी एवं आईटी के लिए जिलासूचना विज्ञान अधिकारी श्री अमित अग्रवाल, ईव्हीएम मैनेजमेंट के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री नीर निधि नंदेहा, व्यय मॉनिटरिंग के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री पी आर महादेवा, मतपत्र, डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस के लिए जिला योजना एवं साख्यिकीय अधिकारी श्रीमती पायल पांडे, संचार योजना के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुरर्हमान शाह, मतदाता सूची के लिए निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 33-अकलतरा, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 34-जांजगीर-चांपा , निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 38-पामगढ़, शिकायत निवारण और मतदाता हेल्पलाइन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री विक्रांत अंचल और पर्यवेक्षकों के लिए वन मंडाधिकारी श्री दिनेश पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
स/क्र