- 10 फरवरी 2023
जांजगीर-चांपा 10 फरवरी 2023
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के फलस्वरूप 01 नवम्बर 2004 के पश्चाच नियुक्त शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) या न्यू पेंशन योजना (एनपीएस) के लिए विकल्प भरना अनिवार्य किया गया है। विकल्प भरे जाने हेतु जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। जांजगीर के जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 तक शिक्षा विभाग के समस्त डीडीओ और दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक शिक्षा विभाग के अलावा अन्य समस्त विभाग कार्यशाला में शामिल होंगे। इसी प्रकार सक्ती जिले में 16 फरवरी को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 तक शिक्षा विभाग के समस्त डीडीओ और दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक शिक्षा विभाग के अलावा अन्य समस्त विभाग कार्यशाला में शामिल होंगे।
स/क्र