- 11 फरवरी 2023
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्यक्त की कटिबद्धता
कोण्डागांव,11 फरवरी 2023
विधायक केशकाल एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला केशकाल में शनिवार को सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत 67 छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य शासन हर वर्ग के बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने की दिशा में हरसंभव पहल कर रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री नेताम ने कहा कि एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होकर समाज के विकास में सहभागिता निभाता है। इसे मद्देनजर रखते हुए हम सभी को बेटियों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की ओर अग्रसर होने का आग्रह गणमान्य नागरिकों से किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य श्री सगीर कुरैशी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गिरधारी सिन्हा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी तथा पंचायत पदाधिकारी और एसडीएम श्री शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, संस्था की प्राचार्य अनिता झा एवं शिक्षक-शिक्षिकायें और छात्र-छात्रायें तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
क्रमांक-128/कमल