- 13 फरवरी 2023
कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच कर निराकरण करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 13 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। आज जन चौपाल में आए विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम धरमगढ़ निवासी श्री बलीराम ने अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने आवदेन दिया। कलेक्टर श्री महोबे ने तत्काल सहसपुर लोहारा तसहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए। कवर्धा निवासी श्री सीताराम ने सीमाकंन के लिए आवेदन दिया। ग्राम बिरमपुर निवासी श्री दुधेश्वर सिंह चौहान ने निकासी नाली खुलवाने आवेदन दिया। ग्राम सैगोना निवासी श्री साधराम पटेल ने विद्युत तार को मरम्मत कराने के लिए आवेदन दिया। इसके साथ ही ग्राम पोड़ी के आवेदकों ने चिटफंड कंपनियों से पैसा वापस दिलाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-189/निखलेश