- 13 फरवरी 2023
कवर्धा, 13 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 12 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम सुरजपुरा निवासी गायत्री बाई की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पुत्र एवं पुत्रियां (मधु, भारती, और अजय) को, ग्राम जीताटोला निवासी लक्ष्मण की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती कचराबाइ को और कवर्धा निवासी खोरबहरा की बांध में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती रूखमीन मृतक के पुत्र-पुत्री (श्री विष्णु, जानू, बिसेन, छोटू एवं दो पुत्री आशा) को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
समाचार क्रमांक-191/निखलेश