- 12 फरवरी 2023
नकली हाथ, पैर एवम कैलिपर्श जूता के लिए 77 दिव्यांग जनों का लिया गया नाप
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 फरवरी 2023/ समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत आज नकली हाथ, पैर एवम कैलिपर्श जूता के लिए 77 दिव्यांग जनों का नाप लिया गया। जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग गुरुकुल गौरेला में आयोजित शिविर में ऐसे दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया जिनका हाथ एवं पैर कटा हुआ है। शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों के नकली हाथ, पैर एवं कलीपर्श हेतु परीक्षण कर माप लिया गया। शिविर में कुल 77 दिव्यांग हितग्राही उपस्थित हुए। शिविर में नकली पैर के लिए 35, नकली हांथ के लिए 30 एवं कैलिपर्श के लिए 12 दिव्यांग उपस्थित रहे। परीक्षण उपरांत माप लिये गये नकली हाथ पैर एवं कैलीपर्श बनने के बाद उन्हें वितरण किया जायगा। इसके अलावा शिविर में 10 यूनिक आई डी. कार्ड बनाने एवं 12 सहायक उपकरण हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री सुनील मिश्रा, श्री कोमल सोनी बहुउददेशीय पुनर्वास सहायक गौरेला, श्री सुरेन्द्र सराठी, श्री नरेन्द्र कश्यप बहुउददेशीय पुनर्वास सहायक पेण्ड्रा, श्री धन्नू राठौर, श्री विकम कोल एवं श्री ताराचंद राठौर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।