- 14 फरवरी 2023
गरियाबंद 14 फरवरी 2023
राज्य सरकार के योजनाओं और उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर आयोजित किया जायेगा। जनसम्पर्क विभाग द्वारा 15 फरवरी को ग्राम कोंदकेरा, 16 फरवरी को ग्राम धुरवागुड़ी, 17 फरवरी को ग्राम कोसमी, 18 फरवरी को ग्राम मरोदा तथा 19 फरवरी 2023 को ग्राम धुरवापारा के हाट बाजार में उक्त शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना - राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडीकल स्टोर्स योजना के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता, राजीव युवा मितान क्लब, उपयोगी वृक्षों का रोपण-अमूल्य विरासत का सरंक्षण, बिजली बिल हाफ योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल - नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़ - निर्यात में पौने तीन गुना बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा- कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वनोपज में राज्य सरकार की उपलब्धियां आदि छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री का वितरण किया जायेगा।
क्रमांक- 1028/सोरी