- 14 फरवरी 2023
बलौदाबाजार,14 फरवरी 2023
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटकुली में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। कलस्टर अनुसार ग्राम पंचायत धनेली, करहीबाजार, राजपुर से हितग्राही शामिल हुए थे। जिसमें कुल 122 हितग्राही उपस्थित हुए थे। उक्त शिविर में दिव्यांगजनों का चिकित्सीय प्रमाण पत्र, यूनिक आईडी कार्ड ,राशन कार्ड एवं पेंशन फार्म सहित यूनिक आईडी कार्ड बनाने पंजीयन कराया गया है। उक्त शिविर में उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम सहित मेडिकल बोर्ड की टीम नाक,कान, गला, रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर. के. महेश्वरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुषमा महेश्वरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. वसीम रजा, शिशु एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ.रोशनकृष्ण देवागंन का विशेष योगदान रहा।
चक्रधारी/34