- 14 फरवरी 2023
45 कार्यों का लोकार्पण एवं 3 कार्यो का शिलान्यास कर 4 करोड़ 54 लाख 21 हजार रुपए के कार्य होंगे जनहित को समर्पित
कवर्धा, 14 फरवरी 2023
कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग,पर्यावरण विभाग,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री श्री मोहम्मद अकबर बुधवार को कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचलों को 48 कार्य लागत राशि 454.21 लाख रुपए की सौगात देंगे। यहां कार्य विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के अंतर्गत लोकार्पण के 45 कार्य लागत राशि 412.91 लाख रुपए एवं 3 कार्यो का शिलान्यास लागत 41.30 लाख रुपए के है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष भवन में कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्राथमिक शाला भवन निर्माण के 26 कार्य, 10 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, 6 समुदायिक भवन निर्माण कार्य, उपकरण सहित फिटनेस सेंटर के 3 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं 3 कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा।
समाचार क्रमांक199 गुलाब कुमार