मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

रायगढ़ : 3 लोगों की आग में जलने से असामायिक मृत्यु : वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़, 14 फरवरी 2023

अनुविभाग रायगढ़ अंतर्गत 3 लोगों की प्राकृतिक आपदा से असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशन एवं एसडीएम रायगढ़ के प्रकरणों का परीक्षण पश्चात राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला-रायगढ़ अंतर्गत ग्राम-बादपाली के शरन यादव की 17 जुलाई 2019 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति संजय यादव को 4 लाख रुपये, ग्राम-सियारपाली के सत्यभामा किसान की 8 जुलार्ई 2022 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति ज्ञानदेव किसान को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-सूरजगढ़ तहसील पुसौर के अनुपमा चौहान की 18 जून 2022 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति कृष्णा चौहान को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

स.क्र./83/भूपेश