- 14 फरवरी 2023
’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’ के चौथे चरण के तहत
धमतरी 14 फरवरी 2023
’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’ के चौथे चरण के तहत छूटे हुए पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कहा है। उन्होंने आज समय सीमा की बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय के साथ इस कार्य को करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में लक्षित आठ लाख 44 हजार 885 में से छः लाख 27 हजार 686 (74.3 प्रतिशत) पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया है। शेष दो लाख 17 हजार 199 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन जल्द करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने जिले के चिन्हांकित सभी चॉइस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों में पंजीयन संबंधी प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के जरिए कराना सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने स्कूल और महाविद्यालय भवनों में विद्यार्थियों के लिए कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही की गई कार्रवाई से अवगत कराने भी कहा है। अभियान से संबंधित अधिक जानकारी अथवा समन्वय के लिए जिला परियोजना समन्वयक श्री देवेन्द्र सोनी मो.नं. +91-79992-65571, जिला प्रबंधक चॉइस सेंटर श्री विनय गिरी मो.नंबर +91-95849-41001 और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री शब्बीर खान मो.नंबर +91-9098088496 से सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक-49/1324/सिन्हा