- 15 फरवरी 2023
धमतरी 15 फरवरी 2023
शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति से वाकिफ होने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में भखारा तहसील के ग्राम कोर्रा में 17 फरवरी और धमतरी तहसील के ग्राम देवपुर में 24 फरवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारियों को विभागीय हितग्राहीमूलक जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
क्रमांक-54/1329/इस्मत