मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

बलौदाबाजार: निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत कलेक्टर ने दिव्यांग दम्पत्ति को सौपे चेक

बलौदाबाजार,15 फरवरी 2023

कलेक्टर रजत बंसल ने बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पनगांव से आये हुए दिव्यांग दम्पत्ति नवीन बघेल एवं प्रमिला डहरे को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदाय की गई। योजना के विषय में जानकारी देते हुए उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम ने बताया कि विभाग व्दारा निःशक्त दम्पत्तियों को विवाह उपरान्त छः माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है। निःशक्त दम्पत्ति में से एक निःशक्त होने पर 50 हजार एवं दोनो निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है।

चक्रधारी/36