- 15 फरवरी 2023
बलौदाबाजार,15 फरवरी 2023
प्राकृतिक आपदा से मृत 3 लोगों के निकट परिजनों के लिए 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 14 फरवरी 2023 को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में जीतू निषाद पिता शंकर निषाद, निवासी ग्राम दरचुरा, तहसील सिमगा, जीवनलाल पिता लखनलाल वर्मा, निवासी ग्राम पड़कीडीह, तहसील सुहेला एवं बहेलिया बंजारे पिता भागी बंजारे, निवासी ग्राम करमनडीह, तहसील बलौदाबाजार शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के कुआं, नहर के पानी में डूबने एवं आग में जलने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।
चक्रधारी/35/