- 15 फरवरी 2023
अम्बिकापुर 15 फरवरी 2023
मैनपाट महोत्सव में आयोजित कुश्ती का रोमांच दर्शकों में जोश भर दिया। एक दूसरे को चित्त करने पहलवानों के दांव-पेंच ने दर्शकों को खूब भाया और तालियों की गड़गड़ाहट से अखहड़ा गूंज उठा ।
मैनपाट महोत्सव में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। पहले वर्ष के लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता महोत्सव के तीनों दिन होगा। दंगल में भाग लेने मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तरप्रदेश के 52 पहलवान जुटे हैं और अपनी पहलवानी का प्रदर्शन कर रहे है। इनमें 42 पुरुष व 10 महिला पहलवान भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन संस्कृति मंत्री श्री अमरजी भगत, गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने दंगल के रोमांच का लुत्फ उठाया
समाचार क्रमांक 243/2023