- 15 फरवरी 2023
जांजगीर-चांपा 15 फरवरी 2023
लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत लघु अवधि व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के तहत फूड पैकेजिंग एवं गुणवत्ता प्रबंधन और बायोफ्लॉक मछली पालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिवसीय गैर-आवासीय होगा। जिसमे प्रति दिवस 6 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए तैयार होने वाले उत्पाद की मार्केटिंग गतिविधियों, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता एवं फंडिंग के स्रोतों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हितग्राहियों के चयन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। उपरोक्त प्रशिक्षण के तहत बायोफ्लॉक मछली पालन के लिए 15 सीट और फूड प्रोडक्ट एवं गुणवत्ता प्रबंधन के लिए 25 सीट उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक लाइवलीहुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाजू, पेंड्री जांजगीर में 16 फरवरी 2023 तक प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
स/क्र