मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: उन्नयन-नवीनीकरण और आहाता निर्माण के लिए निविदा प्रपत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन की अंतिम 27 फरवरी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 16 फरवरी 2023

सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा आदिवासी बालक आश्रम सोनकुण्ड का उन्नयन-नवीनीकरण कार्य लागत 7 लाख 38 हजार रूपए और प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास ज्योतिपुर गौरेला में आहाता निर्माण कार्य 2 लाख 80 हजार की लागत से किया जाना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग सिंगल विंडो में पंजीकृत ठेकेदारों से दो लिफाफा पद्धति में पंजीकृत डाक-स्पीडपोस्ट से प्राप्त की जाएगी। कोटेशन के लिए निविदा प्रपत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित है। निविदा प्रपत्र प्रदान करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी शाम 5.30 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च शाम 5.30 बजे तक और निविदा प्रपत्र खोलने की तिथि 6 मार्च शाम 4 बजे निर्धारित है। नियम एवं शर्ते कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गौरेला में कार्यालयीन समय में निर्माण शाखा प्रभारी से प्राप्त कर सकते है।