सूरजपुर/17 फरवरी 2023
सीएसआर मद की ब्याज की राशि का खर्च किए जाने के लिए जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार जिला सूरजपुर में सीएसआर मद की व्याज की राशि से जन सुविधा हेतु सौर उर्जा संयंत्र स्थापना कार्य 1 नग प्रतापपुर एवं सौर उर्जा संयंत्र स्थापना कार्य 1 नग प्रेमनगर हेतु कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने 10 लाख 60 साठ हजार रुपए प्रशासकीय स्वीकृति आदेश दी है।
क्रमांक/196/अजीत