मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

रायगढ़ : पानी में डूबने से तीन लोगों की असामायिक मृत्यु, वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़, 17 फरवरी 2023

अनुविभाग खरसिया अंतर्गत 3 लोगों की पानी में डूबने से असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशन एवं एसडीएम खरसिया द्वारा प्रकरणों के परीक्षण पश्चात राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील खरसिया अंतर्गत ग्राम-खम्हार निवासी ठाकुर राम की 13 जुलाई 2022 को, दर्रामुड़ा के देवनाथ पटेल की 17 अप्रैल 2022 को तथा खरसिया के वार्ड नंबर 3 के सुमित कुमार भाट की 11 सितम्बर 2022 को पानी डूबने से मृत्यु होने पर उनकी नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

स.क्र./98/राहुल