मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

बालोद : ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के माध्यम से बुजुर्ग धरमूराम को मिला पेंशन योजना का लाभ

सरपंच ने घर पहुंचकर सौंपा वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति आदेश

बालोद 17 फरवरी 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं के तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने हेतु जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर ग्रामीण जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में प्राप्त आवेदनों पर समूचित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के द्वारा तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुमका में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में बुजुर्ग धरमूराम द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्राप्त आवेदन के परीक्षण के उपरांत बुजुर्ग धरमूराम का पात्रतानुसार राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किया गया है। ग्राम पंचायत घुमका के सरपंच सुनिता बक्शी एवं सचिव गोदावरी पिस्दा ने धरमूराम के घर पहुंचकर उन्हें राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति आदेश सौंपा। ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में आवेदन करने के पश्चात् संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा तीन दिनों के भीतर उनके आवेदनों का परीक्षण कर तत्परता से कार्रवाई के फलस्वरूप उनका वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने पर बुजुर्ग धरमूराम बहुत ही प्रसन्नचित है। उन्होंने कहा कि जिले में शुरू किए गए ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर मेरे जैसे अनेक लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं बालोद जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार माना है।