जशपुरनगर 17 फरवरी 2023
कलेक्टर डा. रवि मित्तल ने 16 फरवरी को मंत्रणासभा कक्ष में गोबर खरीदी, खाद बनाने और सोसायटी के माध्यम से विक्रय कराने में बेहतर कार्य करने वाले आरईओ एसीडीओ और गोठान के नोडल अधिकारी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव और उप संचालक कृषि श्री एम.आर भगत उपस्थित थे। उत्कृष्ट कार्य करने वालो में श्री अजीत कुमार सोनवानी श्री कमलेश पैंकरा, फिरत राम बरमन,इन्द्र पाल पटेल,तिरथो राम यादव, अजय कुमार राय, लोकेश्वर भारती,श्री जी.आर. चौहान,मुनेश्वर साय पैंकरा,सतीश कुमार यादव,उचित पैंकरा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स.क्र./290/नूतन