मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 04 जून 2023
मुख्य समाचार:

दंतेवाड़ा : प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में 5 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर

दंतेवाड़ा 20 फरवरी 2023

कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिए गए प्रावधानों के तहत मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की हैं, जिसके तहत बड़े बचेली तहसील अंतर्गत ग्राम किरन्दुल निवासी प्रदीप दत्ता की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस श्रीमती वत्सला दत्ता, ग्राम किरन्दुल निवासी संजय राय की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारीस श्रीमती शिप्रा रानी, ग्राम जबेली पुराना पटेलपारा निवासी बामी सोरी की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस श्री महेश कुमार सोरी, ग्राम मड़कामी रास सरपंचपारा निवासी शिवानी मरकाम की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस सुक्कोराम मरकाम, ग्राम दुगेली गायतापारा निवासी कमली कर्मा की सर्पदंश से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस श्री बुधराम कर्मा को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।