- 20 फरवरी 2023
तीन दिन के भीतर ऋण पुस्तिका पाकर खुश हो गई
कलेक्टर ने वीडियो कॉल के माध्यम से की बात
जशपुरनगर 20 फरवरी 2023
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट कक्ष से बगीचा विकासखण्ड के देवड़ाड निवासी पहाड़ी कोरवा हितग्राही बजारी बाई से वीड़ियो कॉल के माध्यम से बात की। और उनके फौती, नामंातरण के संबंध में जानकारी ली । विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बुजुर्ग महिला श्रीमती बजारी बाई ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय पर उनके जमीन का फौती नांमातरण हो गया है।
उन्होंने बताया कि 6 फरवरी 2023 को फौती नांमातरण के लिए आवेदन लगाई थी और 9 फरवरी 2023 को उनका नांमातरण हो गया उन्होंने बताया कि उनके पति स्व. श्री कुल्हु राम का निर्धन होने के बाद फौती नामांतरण करना जरूरी था। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजस्व विभाग में आवेदन देने के तीन दिन के भीतर ही फौती नामांतरण करके ऋण पुस्तिका दे दिया गया।
स.क्र./295/नूतन