- 20 फरवरी 2023
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में इंपैनल्ड प्रदायकर्ता, निर्माता से सामान क्रय कर, गुणवत्ता पूर्वक
समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
जेजेएम कार्यों के दौरान रोड क्षतिग्रस्त ना हो निर्माण एजेंसी सुनिश्चित करें- कलेक्टर
सूरजपुर/20 फरवरी 2023
जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यो में केवल इंपैनल्ड के प्रदायकर्ता, निर्माता से सामान क्रय कर गुणवत्तापूर्वक व समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।
कलेक्टर ने इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के कार्यो में रोड़ क्षतिग्रस्त न हो सभी निर्माण एजेंसी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री समर सिंह, समस्त सहायक अभियंता, उपअभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा जल जीवन मिशन योजनांतर्गत कार्य अनुबंध उपस्थित रहें।
क्रमांक/201/अजीत