- 20 फरवरी 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 फरवरी 2023
जिला प्रशासन के सहयोग से आज उप स्वास्थ्य केंद्र रूमगा में आई सी आई सी आई फाउंडेशन और विज़न स्प्रिंग मुम्बई की टीम द्वारा 108 लोगो का मुफ्त में आंखो का जांच किया गया। शिविर में 35 लोगो ने चश्मे का आर्डर भी किया और 40 लोगो ने चश्मा खरीदा। शिविर में आई सी आई सी आई फाउंडेशन जीपीएम के सभी स्टॉफ, एक्युक्टिव ट्रेनी, विविध दलाल, दिनेश जायसवाल , आनंद परस्ते सहित सरपंच श्रीमती सुशीला बाई, सचिव महेंद्र सिंह, एफआरपी वेदवती, नेमवती, विमला एवम सुमन यादव उपस्थित थे।