मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर: जनदर्शन में कलेक्टर ने दूरस्थ क्षेत्रों से आए आमलोगों की समस्याओं और शिकायतों को पूरी गंभीरता सुना एवं विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने निर्देश दिए

सूरजपुर/21 फरवरी  2023

जनदर्शन के माध्यम से आमजनता से कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने रूबरू होकर दूरस्थ क्षेत्रों से आए आमलोगों की समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदनों को पूरी गंभीरता से अवलोकन कर सुना।
      आज जनदर्शन में पीएम आवास, वन अधिकार पत्र, ऋण पुस्तिका, अनुकंपा नियुक्ति, राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, में नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्होंने राजस्व अमला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी तरह जनदर्शन में राशन कार्ड, बेजा कब्जा, त्रुटि सुधार, मजदूरी भुगतान, नक्शा दुरुस्तीकरण, सड़क निर्माण,नामांतरण संशोधन, श्रमिक पंजीयन, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण, जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया।
        इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर, श्री नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम  श्री रवि सिंह, श्री सागर सिंह राज, एसपी कार्यालय डीएसपी इमैनुएल लकडा, डिप्टी कलेक्टर श्री नंदजी पांडे, एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/204/अजीत