- 21 फरवरी 2023
कलेक्टर ने कोलाहल अधिनियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
नवीन पेंशन एवं पुरानी पेंशन योजना के शपथ पत्र 24 फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश
जिले को स्वच्छ बनाने चलेगा अभियान-कलेक्टर श्री नंदनवार
दंतेवाड़ा, 21 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिलेवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृति, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा की और ऐसी सड़कों के बारे में पूछा जो सुरक्षागत कारणों से प्रारंभ नहीं हो पा रही है उन सड़कों की जानकारी देने कहा। ताकि सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराकर उन सड़कों को शीघ्र पूर्ण कराया जा सके। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सुपोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदाय किये जाने वाले गर्म भोजन की भी जानकारी ली। साथ ही आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाले तेंदूपत्ता और महुआ खरीदी की तैयारियों के बारे में भी अधिकारियों से पूछा और खरीदी की तैयारी समयपूर्व करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ श्री सागर जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोलाहल अधिनियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री नंदनवार ने आगामी दिनों से प्रारंभ होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए कोलाहल अधिनियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में आदेश जारी कर 15 मई तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन करना दंडनीय है। आवश्यक प्रयोजन के लिए सीमित अवधि के लिए अनुज्ञा देने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी दंतेवाड़ा को दायित्व सौंपा गया है।
नवीन पेंशन एवं पुरानी पेंशन योजना के शपथ पत्र 24 फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश
कलेक्टर श्री नंदनवार ने बैठक के दौरान सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा नवीन पेंशन एवं पुरानी पेंशन योजना के विकल्प चयन करने हेतु 24 फरवरी तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारी उक्त दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करने हेतु अपना शपथ पत्र 24 फरवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
जिले को स्वच्छ बनाने चलेगा अभियान
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले को अमानक प्लास्टिक मुक्त करने आगामी दिनों में अभियान संचालित किया जायेगा। जिसकी शुरूआत सरकारी कार्यालयों एवं आवासों से की जायेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी इस अभियान में अपनी सहभागिता निभायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के अन्य विकास खंडों के अधिकारी भी समय-समय पर अमानक प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करें और आमजन में अमानक प्लास्टिक के उपयोग से पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए चेक डेम एवं स्टाप डेम की प्रगति, वनाधिकार, जाति प्रमाण पत्र, उद्वहन सिंचाई, धान उठाव की स्थिति, नये शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व भवनों की आवश्यक मरम्मत, किसान क्रेडिट कार्ड, पीडीएस दुकानों के भवनों की स्थिति, देवगुड़ी एवं मातागुड़ी की प्रगति, हेल्थ कार्ड, जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति, राजस्व प्रकरणों, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वैद्य एवं अवैद्य मकानों की जानकारी, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों सहित जिले में संचालित अन्य निर्माण कार्य एवं योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
स.क्र./148/अमित