गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 21 फरवरी 2023
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बनने के बाद से यहां शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। जिले में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 80 लाख 58 हजार रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला एवं संस्कृति कक्ष का निर्माण पूर्ण किया गया है। कार्यपालन अभियंता श्री शरद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी में 14 लाख 59 हजार रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में 14 लाख 59 हजार रुपए की लागत से प्रयोगशाला एवं संस्कृति कक्ष, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरमुर में 14 लाख 59 हजार रुपए की लागत से प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण किया गया है। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी कला में 7 लाख 63 हजार रुपए की लागत से प्रयोगशाला कक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाडांड में 14 लाख 59 हजार रुपए की लागत से कम्प्यूटर एवं प्रयोगशाला कक्ष और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमधा में 14 लाख 59 हजार रुपए की लागत से कला एवं संस्कृति कक्ष तथा कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण किया गया है।