- 21 फरवरी 2023
धमतरी 21 फरवरी 2023
’आपके द्वारा आयुष्मान’ के चतुर्थ चरण के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए जिले के 604 प्राथमिक स्कूलों का चिन्हांकन किया गया है जहां 20 फरवरी से आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें नगरी विकासखण्ड के 235, धमतरी के 140, कुरूद के 125 और मगरलोड विकासखण्ड के 104 प्राथमिक स्कूलों में शिविर लगाकर सघन पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला प्रबंधक सी.एस.सी. को आपसी समन्वय से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।क्रमांक-82/1357/सिन्हा