मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

बालोद : विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निराकरण

शिविर के माध्यम से श्री हीरालाल मारकण्डे को
बालिका समृद्धि योजना अंतर्गत प्रदान किया गया चेक

बालोद, 21 फरवरी 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिले में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत  बघेली, बोरगहन अ, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिंगनवाही, धोबनी अ, धोतिमटोला, धोबेदंड, गुरूर विकासखण्ड के पिकरीपार, मोहारा एवं जेवतरला, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भरदा लो, सिवनी, भेडी लो तथा मार्री बंगला तहसील के नाहंदा, सम्बलपुर क, सुरसुली ग्राम पंचायतों  में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया गया।
’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के माध्यम से ग्राम रेगाकटेरा के श्री हीरालाल मारकण्डे द्वारा अपनी बहन किरण व सीमा के नाम से बालिका समृद्धि योजना अंतर्गत राशि दिलाने हेतु शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके परिपालन में किरण व सीमा को एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही में बालिका समृद्धि योजना अंतर्गत राशि का चेक प्रदान किया गया। अपने आवेदन के त्वरित निराकरण होने पर हीरालाल ने प्रसन्नता जाहिर की और शासन-प्रशासन की इस पहल को सराहते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
       आज आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनेक समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में आज अनेक हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, किसान-पुस्तिका, बी-1 आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा शिविर में किसानों को मिनीकिट आदि का भी वितरण किया गया। ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिविर का दौरा कर  कार्यों का सतत माॅनिटरिंग करते रहे।
क्रमांक/1069/ठाकुर