- 21 फरवरी 2023
कलेक्टर केे आदेश पर 24 प्रकरणों में दो पहिया वाहन व शराब राजसात
बालोद, 21 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी प्रकरणों पर निरंतर राजसात की कार्रवाई की जा रही है। जिससे जिले में मदिरापान के अवैध विक्रय पर निरंतर कमी आई है। कलेक्टर श्री शर्मा के आदेश पर जिले में आबकारी के 24 प्रकरणों पर दो पहिया वाहन व शराब राजसात किया गया है। कलेक्टर द्वारा जिले का प्रभार लेने के साथ ही निरंतर ही आबकारी प्रकरणों पर कार्रवाई जारी है। जिसके तहत् माह नवम्बर 2022 से अब तक गुण्डरदेही थाना अंतर्गत अनावेदक कौशल नेताम, गौतम कुमार, ओमल धनकर के दोपहिया वाहन व शराब राजसात किए गए। इसी प्रकार रनचिरई थाना अंतर्गत रामगुलाल, तुलेश्वर प्रसाद, डौण्डीलोहारा थाना अंतर्गत अजयसिंह, दुखूराम, बालोद थाना अंतर्गत जागेश्वर कुम्भकार, बसंत साहू, मोबिनुद्दीन, अजय बांधे, ओंकार शोरी, त्रिलोक गौतम, ईश्वरचंद देशमुख, दल्लीराजहरा थाना अंतर्गत महेतरूराम, मनराखन शोरी, दयालूराम साहू, तिलकराम धनेन्द्र, गैंदलाल मानिकपुरी, देवरी थाना अंतर्गत प्रकाश कुमसा पटेल, अजय कुमार सेंगर और गुरूर थाना अंतर्गत अविनाश सोनी, संतराम साहू के दोपहिया वाहन व शराब राजसात किए गए। जिले में इसी प्रकार शराब के अवैध परिवहन के प्रकरणों पर निरंतर कार्रवाई कर वाहन व शराब राजसात किए जा रहे हैं।
क्रमांक/1065/ठाकुर